बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा नजरबंद, 60+ CCTV फुटेज की गहन जांच, NSA के तहत होगी कड़ी कार्रवाई!
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:46 AM (IST)

Bareilly News (जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें जुम्मे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बरेली में उपद्रव की घटनाएं हुईं। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर लिया है। मौलाना के घर के आसपास 400 मीटर के दायरे में पुलिस ने सघन गश्त बढ़ाई है। डीएम ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने बताया कि भीड़ द्वारा फायरिंग भी की गई थी।
हाउस अरेस्ट और स्थानांतरण
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तौकीर रजा को उनके एक दोस्त के घर में हाउस अरेस्ट किया था। बाद में उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। वीडियो वायरल कर उन्होंने समर्थन करने वालों को मुबारकबाद दी थी। तौकीर रजा आईएमसी (Ittehad-e-Millat Council) के प्रमुख हैं।
सीसीटीवी फुटेज और तलाश
बताया जा रहा है कि पुलिस 60 से अधिक CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि उपद्रवियों की पहचान हो सके। जांच एजेंसियां तौकीर रजा के घर की दिशा से आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ले रही हैं।
मौलाना के बयान और आरोप
वीडियो में तौकीर रजा ने आरोप लगाए कि सरकार मुसलमानों के खिलाफ है और उन पर लाठियां चलाई गईं। उन्होंने कहा कि जितना दबाएंगे, मामला उतना उभरेगा। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम फसाद नहीं हुआ, बल्कि पुलिस ने फसाद थोपने की कोशिश की।उन्होंने खुद को हाउस अरेस्ट बताया और कहा कि 'अगर गोली मारी जाएगी तो मुझे खुशी होगी।' उन्होंने सरकार से रवैया बदलने की मांग की और कहा कि मुसलमानों की जिम्मेदारी सरकार की है।