Basti Crime:  सरयू नदी में स्नान कर रही तीन बालिकाए डूबी, 2 की मौत...पैर फिसलने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 12:16 AM (IST)

बस्ती, Basti Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। कलवारी थाना क्षेत्र में सरयू नदी (Saryu River) में स्नान (Bath) करने रविवार को गयीं तीन बालिकाएं गहरे पानी में डूब गई जिसमें से दो बालिकाओं की मौत हो गई है।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि भगुरा गांव निवासी शिव कुमारी (11) तथा नैना (13) एवं एक अन्य बालिका माझा खुर्द गांव के समीप सरयू नदी में स्नान के लिए गई थी। स्नान करते समय पैर खिसक जाने से गहरे पानी में चली गई, आसपास स्नान कर रहे लोगों और नाविकों ने आनन-फानन तीनों को बाहर निकाला। एक बालिका को सकुशल पानी से निकाल लिया गया है। जबकि दो बालिकाओं को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य बहादुरपुर कलवारी भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
पुलिस दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन कलवारी अस्पताल पर पहुंचे। दोनों बेटियों की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static