Basti News: 15 दिसंबर को सभी नहरों में पानी छोड़ने की तैयारी तेज

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 12:15 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे 15 दिसम्बर से सभी नहरों मे पानी छोड़ा जाएगा, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शुक्रवार को कहा कि जिले के सभी नहरों में रोस्टर के नियमो के तहत 15 दिसम्बर से पानी छोड़ा जाएगा। जिले का अधिकांश भाग खेती पर निर्भर है, उन्नत खेती के लिए समय पर पानी की आवश्यकता होती है। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के नहरों का निरीक्षण करके सिल्ट सफाई, मरम्मत सहित अन्य कार्यो को शीघ्र ही पूरा कर लें जिससे किसानो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए और उन्हें समय से पानी मिल जाए।

निरंजन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने गूलों को ठीक एवं साफ रखें। गूल ठीक दशा में न रहने पर उसमें पानी देना बन्द कर दिया जायेंगा कुलावे से पानी निकालने के बाद कुलावा बन्द कर दे। इसकी एक-एक बूंद को बचाना और उसका सद्उपयोग करना हम सबका कर्तव्य है। खेतों को पानी देने के साथ-साथ रासायनिक खाद और कम्पोस्ट खाद या हरी खाद भी आवश्यक है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static