हो जाइए सावधान! आज यूपी में बारिश के साथ आ सकता है तूफान

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 11:08 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। यही नहीं मौसम विभाग विभाग ने तूफान आने की आंशका भी जताई है।
PunjabKesari
मौसम विभाग के अनुसार मई के शुरुआती दिनों में बारिश तुफान रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम का हाल यही रहेगा। यही नहीं मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की आंशका भी जताई है।

बता दें कि राजधानी लखनऊ में आज सुबह का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुंदेलखंड में पारा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static