आज बिजनौर दौरे पर आएंगी बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड, 70 विदेशी मेहमान होंगे साथ

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 10:07 AM (IST)

बिजनौर: बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड आज यूपी के बिजनौर दौरे पर आ रही हैं। राजकुमारी के नेतृत्व में लगभग 70 लोगों का एक डेलीगेशन भी यहां पर आएगा और चांदपुर मार्ग स्थित एग्रीस्टो मासा कंपनी की फैक्टरी का दौरा करेगा। इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना इन विदेशी मेहमानों का स्वागत करेंगे। 

70 विदेशी मेहमान होंगे साथ 
जानकारी के मुताबिक, बेल्जियम की राजकुमारी और उनका प्रतिनिधिमंडल दो हेलीकॉप्टरों से आएगा। इस दल में बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश व्यापार मंत्री और अन्य महत्वपूर्ण मेहमान शामिल होंगे। हेलीकॉप्टरों के अलावा, बाकी विदेशी मेहमान बसों से फैक्टरी पहुंचेंगे। कुल मिलाकर लगभग 70 विदेशी मेहमान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से तैयार
शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी और एएसपी देहात राम अर्ज के नेतृत्व में अधिकारियों ने एग्रीस्टो फैक्टरी का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं और कार्यक्रम की तैयारियों पर कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की गई। बताया गया कि फैक्टरी परिसर में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के तहत एएसपी सिटी ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए छह एएसपी, 15 सीओ, 25 निरीक्षक, 150 दरोगा और लगभग 550 सिपाही तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही, फैक्टरी में काम करने वालों का भी सत्यापन किया गया है।

रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
वीवीआईपी कार्यक्रम के कारण बिजनौर-चांदपुर वाया गंज मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को चांदपुर से अम्हेड़ा या चांदपुर से नूरपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static