2 दिन के रायबरेली  दौरे पर आएंगे राहुल गांधी, महिलाओं और बच्चों से करेंगे खास बातचीत... यहां होगा कार्यक्रम

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 08:04 AM (IST)

RaeBareli News: (अश्वनी कुमार सिंह) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को यानी आज (20 फरवरी) अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के 2 दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान राहुल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बुधवार को बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल गुरुवार को लखनऊ हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से रायबरेली आएंगे। उन्होंने बताया कि राहुल पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे बछरावां विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे सिविल लाइंस स्थित छात्रावास में छात्रों से मिलेंगे।

राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम
तिवारी के अनुसार, अपराह्न 1 बजे राहुल गांधी उत्तरपारा में सहकारी संघ लिमिटेड में महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे और वह जगतपुर के शंकरपुर में रानाबेनी माधव सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में एक प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे। तिवारी ने बताया कि रायबरेली के सांसद गांधी शाम को गेस्ट हाउस में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कांग्रेस सांसद भुएमऊ गेस्ट हाउस जाएंगे और विश्राम करेंगे।

राहुल गांधी का शुक्रवार का कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि राहुल शुक्रवार को गेस्ट हाउस में लोगों से भेंट करेंगे और उसके बाद भीरा गोविंदपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। तिवारी ने बताया गांधी का निरीक्षण के लिए मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री जाने का कार्यक्रम है और दोपहर बाद लखनऊ हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले वह लालगंज में ‘युवा संवाद' कार्यक्रम में शामिल होंगे। तिवारी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी के दौरे से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static