Bhadoi News: यूको बैंक के जनसेवा केन्द्र में दिनदहाड़े लाखों की लूट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 03:10 PM (IST)

Bhadoi News: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में गुरूवार को बाइक सवार तीन लोगों ने यूको बैंक के जनसेवा केन्द्र में तोड़फोड़ की और एक लाख 15 हजार रूपया लेकर भाग गए। घटना के बाद यूपी डायल 112 पुलिस व औराई थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि औराई के उगापुर बाजार निवासी रिषभ गुप्ता उगापुर पुलिस चौकी के ठीक सामने यूको बैंक का जनसेवा केन्द्र संचालित करते हैं।

ये भी पढ़ें:

Kushinagar News: देर रात घर में अचानक लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 6 लोगों की जलकर मौत

Mahoba News: असली पुलिसवालों के हत्थे चढ़ा नकली पुलिसवाला, वर्दी-पहचान पत्र और ठगी की रकम की बरामद

Rampur News : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर बाबू बच्चा चढ़ा पुलिस के हत्थे, गोकशी की वारदात को देने जा रहे था अंजाम

PunjabKesari

औराई पुलिस हर पहलू पर जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई
रिषभ गुप्ता ने पुलिस को सूचना व लिखित तहरीर देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे जनसेवा केन्द्र में बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक से पहुंचे तीन लोग अंदर घुस गए और मारने-पीटने लगे। एक लाख 15 हजार रूपया रखा कैश फौरन कब्जे में ले लिया और लेकर भाग गए। जनसेवा केन्द्र में तोड़-फोड़ भी की गई है। तहरीर पर जनसेवा केन्द्र पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की जा रही है। जनसेवा केन्द्र में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था। औराई पुलिस हर पहलू पर जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static