बदायूं में बड़ा हादसा: कोल्ड स्टोर की इमारत ढही, दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका...मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 03:30 PM (IST)

बंदायू: उत्तर प्रदेश के बंदायू में कोल्ड स्टोर की इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। जहां करीब 30 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर फैजगंज पुलिस पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। कोल्ड स्टोर और हादसे में अभी तक 3 लोग निकाले जा चुके हैं। मौके पर डीआईजी शलभ माथुर पर पहुंच चुके हैं। जेसीबी के जरिए मलबा हटाया जा रहा है ताकि मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके।
PunjabKesari
मिल रही जानकारी के मुताबिक, जिले के सीमा पर चन्दौसी में स्थित मवई गांव में एक कोल्ड स्टोर भरभराकर ढह गया। जहां करीब 30 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर फैजगंज पुलिस पहुंच चुकी है। एआर कोल्ड स्टोरेज पर हादसे के बाद हड़ंकप मचा हुआ है। 
बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static