सहारनपुर में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, 2 बच्चों समेत 8 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 11:21 AM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार देर शाम श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में में 2 बच्चों समेत 8 की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग लापता है। देर रात तक लापता लोगों को ढूढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने के दिए निर्देश हैं।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के बालेली गांव से ग्रामीण दूसरे गांव रंडोल अपनी रिश्तेदारी में म्हाडी की चाब (कंदूरी) लेकर जा रहे थे कि बोंदकी गांव के पास ट्राली बरसाती नदी में पलट गई। पानी के तेज बहाव में लोग बह गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों को बचाने में जुट गए। भरपूर कोशिश के बावजूद भी 2 बच्चों, 2 महिलाओं समेत 8 की जान चली गई। इसके अलावा कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए। 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
PunjabKesari
वहीं, हादसे की सूचना पर डीएम, एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। देर रात तक लापता लोगों को ढूढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचे। हादसे के बाद से कई लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static