लखनऊ  में MI बिल्डर पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई,  IT विभाग ने 16 ठिकानों पर मारा छापा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 12:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख रियल एस्टेट कंपनी एमआई बिल्डर्स  के 16 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। विभाग को आशंका है कि MI बिल्डर ने ब्लैक मनी को सफेद करने और बोगस कंपनियों के नाम पर टैक्स चोरी की जा रही थी इसकी सूचना के बाद ये कार्रवाई की गई है।

मिलाजानकारी के मुताबिक  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक गोमतीनगर आवास,  बिलडर के गोमतीनगर आवास, हज़रतगंज के न्यू जनपद मार्केट, समेत 16 ठकानो पर छापेमारी की है।  विभाग की टीमें दस्तावेजों के साथ ही वित्तीय रिकॉर्ड की एमआई बिल्डर्स के वित्तीय लेन-देन की गहनता से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि रियल एस्टेट कंपनी एमआई बिल्डर्स की 1987 में स्थापित हुई थी ये ग्रुप दिल्ली-NCR और लखनऊ में होम टाउन और सोसायटी बनाने के लिए जाना जाता है।  छापेमारी की ये कार्रवाई गोमती नगर आवास, ऑफिस, MI रशेल कोर्ट में चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान बिल्डर में हड़कंप मचा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static