UP: भाजपा नेताआें के लेटर पैड पर हुआ फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दबाकर रखा मामला!

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 05:29 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश के लैटर पैड के फर्जीवाड़ा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यालय के प्रभारी की ओर से हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
PunjabKesari
भाजपा नेताआें के लेटर पैड पर हुआ फर्जीवाड़ा
भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित द्वारा हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के अधिकृत लेटर पैड और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। दी गई तहरीर में बस्ती के अधिवक्ता राकेश कुमार अवस्थी पर आरोप लगाया गया है।
PunjabKesari
हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर 
आरोप है कि बैंक में लीगल एडवाइजर बनाने के लिए पैरवी के तौर पर आरोपी अधिवक्ता द्वारा हस्ताक्षर युक्त केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के लेटर हेड का इस्तेमाल किया गया है। भाजपा कार्यालय प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 PunjabKesari
पुलिस पर मामला दबाकर रखने का आरोप
बता दें कि, पुलिस की ओर से मामले में 14 अप्रैल को भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन हजरतगंज पुलिस ने मामले को दबाए रखा था। अब मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच की बात कही है। 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static