यूपी STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, करोड़ों की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 09:20 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ (स्मैक) की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 3 अभियुक्तों को शहर के पॉलीटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब ढाई किलोग्राम स्मैक पकड़ी गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए है। एसटीएफ द्वारा जारी बयान में कहा गया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना मो. सलमान उर्फ छोटू है जो अपने सदस्यों के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी व लखनऊ से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में कर रहा है।

PunjabKesariबयान में कहा गया कि मंगलवार देर रात मो. सलमान उर्फ छोटू अपने साथियों के साथ जनपद लखनऊ के पॉलीटेक्निक चैराहे पर मादक पदार्थ के साथ पहुंचकर अपने साथी को अवैध मादक पदार्थ देकर बाहर भेजने वाला है। एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सरगना समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. सलमान उर्फ छोटू, मो. तौफीक उर्फ काना तथा सिवान बिहार का संतोष तिवारी शामिल है। इनके पास से ढाई किलोग्राम मारफीन(स्मैक) (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए) तथा 9,52,200 रुपए नगद बरामद किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static