बिजनौर: चलते ट्रक में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 02:56 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगते ही सड़क पर अफरा- तफरी मच गई। आनन- फानन में ट्रक ड्राइवर ने कूद कर मौके पर अपनी जान को बचाई। लोगों ने मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लगी है।
जानकारी के मुताबिक मामला बिजनौर जिले के थाना हीमपुर दीपा के अकबरपुर तिगरी का बताया जा रहा है। जहां पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते जब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंची टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। समय रहते ही ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मौके पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कि आग कैसी लगी है।