Hardoi News: ई-रिक्शे से भिड़ी बाइक, सड़क पर गिरे दो युवकों को रोडवेज बस ने रौंदा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 02:53 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रहे बाइक पर सवार तीन दोस्तों को टक्कर मारकर बुरी तरह से कुचल दिया, हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक रोडवेज को आगे खड़ा करके फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मेडिकल कालेज भिजवाया जहां दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
बता दें कि शहर कोतवाली इलाके में गांधी भवन के पास शहर के आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले तीन दोस्त अभिषेक, अमन और शुभम तीनों पल्सर बाइक पर सवार होकर रोडवेज बस अड्डे की तरफ से आ रहे थे। जबकि सामने से रोडवेज कार्यशाला से होकर कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस तेज रफ्तार में आ रही थी। अचानक ई-रिक्शा की वजह से बाइक सवार तेज रफ्तार रोडवेज बस के सामने आ गए। बेकाबू बस ने बाइक में टक्कर मारकर तीनों को बुरी तरह रौंद दिया। जिनमें से अभिषेक और अमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे घायल शुभम का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। तीनो युवक शहर के रहने वाले थे।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां 2 को मृत घोषित कर दिया गया जबकि घटना के बाद रोडवेज चालक बस को कुछ दूर खड़ा करके फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले में दोनों के शवों के पोस्टमार्टम और अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।