Road Accident: कौशांबी में ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार महिला की मौत, उसका पति घायल

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 11:26 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना इलाके में एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी और पति घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी (एसएचओ) रोशन लाल ने बताया कि जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी सोनेलाल सरोज अपनी पत्नी कुसुम देवी (36) के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था तभी मंझनपुर महेवा घाट मार्ग पर सरसवा के पास एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। लाल ने बताया कि इस हादसे में कुसुम देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा सोनेलाल घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि सोनेलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और उसकी पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर भाग गया लेकिन थोड़ी दूर जाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static