बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, घायल बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 03:19 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूट तथा गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अपराधी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक (गंगापार) धवल जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि सोरांव क्षेत्र में लूट तथा गोवध निवारण अधिनियम में वांछित मोहम्मदपुर नौगांवा निवासी आरोपी जसीमुद्दीन उर्फ मुन्ना कालिया किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सोमवार की रात क्षेत्र में घूम रहा था ।

सोरांव पुलिस और गंगापार क्राइम ब्रांच आरोपी की तलाशी में जुट गई। पुलिस चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सरायदीना मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया। बाइक सवार ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे गोली उसके पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। अभियुक्त जसीमुद्दीन के ऊपर प्रयागराज तथा फतेहपुर में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static