बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, लूटपाट के विरोध में हत्या की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 03:04 PM (IST)

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 58 थानाक्षेत्र में सेक्टर- 62 स्थित रजत विहार कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। आरोपियों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली की अवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर दौड़े। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार देर रात को रचित चौहान नामक युवक खोड़ा में अपनी दुकान बंद कर जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने सेक्टर 62 के रजत विहार कॉलोनी के पास उससे लूट-पाट करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि जब रचित ने विरोध किया तब बदमाशों ने उसपर गोली चला दी। उनके अनुसार रचित को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया नोएडा के थाना 58 क्षेत्र को एक सूचना मिली थी कि एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने पूर्व में किसी से विवाद होना बताया है। उस भी जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।