रोडवेज बस में फंसी बाइक, 12 किलोमीटर तक घिसटती गई बाइक, बाइक सवार की मौत…Video Viral

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 09:43 PM (IST)

एटा जिले में बीती रात हुए सड़क हादसे का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है… वीडियो में एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया और रौंदते हुई निकल गई… हादसे के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बाइक स्टार्ट रही और खड़ी बाइक बस की बोनट में फंस गई… चालक ने करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बस दौड़ा दी… बाइक भी बस के साथ घिसटती चली गई… करीब 12 किलोमीटर भागने के बाद सूचना पर पिलुआ थाने के पास पुलिस ने बस रुकवाई…

पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है… इस दौरान बस का पीछा करने वाले लोगों ने वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया… वीडियो में बस के आगे फंसी बाइक दोनों पहियों पर दौड़ती नजर आ रही है और उसकी हेड लाइट भी जलती नजर आ रही है…


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static