संभल CO Anuj Chaudhary के बचाव में उतरी बीजेपी, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा- सीओ ने जो कहा, उसमें कुछ भी गलत नहीं

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 03:44 PM (IST)

बागपत (विवेक कौशिक) : योगी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बड़ा बयान देते हुए संभल सीओ अनुज चौधरी का बचाव किया है। उन्होंने सीओ के होली संबंधी बयान को सही ठहराते हुए समाजवादी पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। मंत्री कश्यप ने कहा कि सीओ ने जो कहा, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। बीजेपी सरकार हर धर्म का सम्मान करती है, लेकिन सपा सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती है। 

उन्होंने आगे कहा कि सपा का कुछ नहीं किया जा सकता। वहीं क्रिकेटर मोहम्मद शमी को फतवे के मुद्दे पर भी कश्यप ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शमी ने राष्ट्रधर्म निभाया है और उन पर फतवा जारी करना गलत है। बता दें कि आज यानि शनिवार को  स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप बागपत के बीजेपी कार्यालय और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम मे पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static