दलितों को लुभाने में जुटी BJP, लखनऊ में डॉ भीमराव अंबेडकर की 25 फुट ऊंची प्रतिमा लगाएगी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 01:56 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने वोटर को साधने की जुगत में है। इसी क्रम भारतीय जनता पार्टी दलित वोट को अपने पाले में करने के लिए लखनऊ में अंबेडकर स्मारक बनाने का निर्णय लिया है। इस पर लगभग  45 करोड़ का खर्च करने का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि  BSP के परिवर्तन स्थल के जवाब में योगी सरकार यह निर्णय लिया है। बताया जा रा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जून को इसका  शिलान्यास कर सकते है।

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ में सामाजिक परिवर्तन स्थल, अंबेडकर पार्क को बनाया है। उसी की तर्ज पर भाजपा भी दलित वोट को लुभाने के लिए राजधानी लखनऊ में अंबेडकर कल्चरल सेंटर की स्थापना करने जा रही है। इसके लिए ऐशबाग में स्थान का चयन हो गया है। इसमें प्रेक्षागृह में पुस्तकालय, संग्रहालय समेत अन्य सुविधाएं होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static