सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करा रही है BJP: अखिलेश यादव

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 01:46 PM (IST)

लखनऊ: कोविड-19 को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ट्वीट के जरिये गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार को नसीहत दी कि कार्यलाओं में बैठकर आंकड़े देखने से जनता का भला होने वाला नहीं है।

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि जिस तरह से समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच में जा कर लोगों को राशन बांटने का काम किया है। वह सराहनीय योग्य है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि योगी सरकार ने उनके ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज करा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाली ताली बजाने के बजाय जमीन पर उतर कर जनता की सेवा करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अफसर भूखे है,उनसे सरकार ताली और थाली पिटवाने का काम कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार मूल मुद्दो से भटक गई है। प्रदेश सरकार को क्वारेंटाइन,स्क्रीनिंग, संक्रमण की जांच, इलाज तथा दूध-दवाई, सब्ज़ी-खाद्यान्न जैसी जरूरतों की तरफ ध्यान देना चाहिए, न कि कम्प्यूटर के सामने दिखावा। सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर सपा की तरह सीधी सेवा करनी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static