नोएडा में दिनदहाड़े बीजेपी नेता-गनर की हत्या, घायल युवती ने भी तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 10:53 AM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को बीजेपी नेता की कार पर धड़ाधड़ गोलियां बरसाईं। इस दौरान बीजेपी नेता की कार डिवाइडर से टकरा गई। हमले में बीजेपी नेता शिवकुमार यादव (40 साल) और उनके एक गनर की मौत हो गई। कार की टक्कर से घायल एक युवती अंजलि (14) की भी मौत हो गई।

फॉर्च्यूनर कार से लौट रहे थे गाजियाबाद 
दरअसल, वारदात दोपहर करीब 3 बजे बिसरख थाना क्षेत्र में हुई। तब बीजेपी नेता अपने 2 गनर के साथ फॉर्च्यूनर कार से गाजियाबाद लौट रहे थे। पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या का शक जताया है। नोएडा और गाजियाबाद पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने करीब 12 से ज्यादा राउंड फायर किए।

बदमाशों ने ऑटोमैटिक हथियारों से की फायरिंग 
बता दें कि शिवकुमार ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में मां भगवती स्कूल चलाते थे। दोपहर को वह कार से गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित घर लौट रहे थे। कार में उनके साथ 2 गनर मौजूद थे। एक गनर कार ड्राइव कर रहा था, दूसरा उसके साथ फ्रंट सीट पर बैठा था। शिवकुमार पिछली सीट पर थे। जैसे ही उनकी कार तिगड़ी गोल चक्कर के पास पहुंची। दो बाइक पर सवाल करीब 4 बदमाशों ने उन पर ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी।

25 साल पहले हुई थी पिता की हत्या
इस दौरान ड्राइवर को गोली लगी और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद हमलावरों ने शिवकुमार को 2 गोलियां मारीं। वारदात के बाद शिवकुमार और जख्मी गनर्स को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। एक गार्ड को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि, वारदात में पुरानी रंजिश का शक है। 25 साल पहले शिवकुमार के पिता की हत्या हुई थी। इसके बाद से गांव के कुछ लोगों के साथ उनकी रंजिश चल रही थी।

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के लिए कर चुके हैं प्रचार 
एसएसपी, गौतमबुद्ध नगर लव कुमार ने कहा कि हमलावरों ने ऑटोमैटिक गन से फायरिंग की है। उनकी संख्या तीन से चार हो सकती है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। जांच में गाजियाबाद पुलिस की भी मदद ली जा रही है। बता दें कि शिवकुमार कुछ साल पहले बीजेपी से जुड़े। नोएडा में सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के लिए प्रचार भी कर चुके हैं। उन्हें शर्मा का करीबी माना जाता था।


 

Related News

ग्रेटर नोएडा: बदमाशों की पुलिस से दिनदहाड़े मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: बदमाशों की पुलिस से दिनदहाड़े मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: गोली लगने से BJP नेता के गनर की मौत....असलहे की सफाई के दौरान हुई घटना

शामली मे डेंगू की दस्तक....11 वर्षीय मासूम ने बुखार से तोड़ा दम, दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में चल रहा था इलाज

Basti News: बीजेपी के दो बड़े नेताओं के बीच चल रही गाली प्रतियोगिता, आडियो वायरल

Ghaziabad News: छुटभैया नेता युवती को पीटता रहा लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हत्या के मामले में भाजपा नेता समेत दो को उम्रकैद, प्रत्येक दोषी पर कोर्ट ने लगाया एक लाख दस हजार रुपये का जुर्माना​

''यूपी ने किया विकास और निवेश के नए युग में प्रवेश...'' नोएडा में बोले सीएम योगी

Bhadohi News: हत्या के मामले में दो भाइयों को उम्रकैद, पुरानी रंजिश में युवक की हुई थी हत्या

प्रॉपर्टी डीलर हत्या कांड: कलयुगी पुत्रों ने सुपारी देकर कराई थी पिता की हत्या, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा