BJP नेता ने छोटे भाई का गला काटकर जान से मार डाला, बड़ी बेरहमी से की गई हत्या, 4 दिन से बना रहा था मर्डर का प्लान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 11:06 AM (IST)
सीकर : जिले में भाजपा नेता मुकेश भींचर ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। मामलों में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार हत्या के समय श्रवण के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसका गला धारदार हथियार से काटा गया था।
मुकेश भींचर ने छोटे भाई की हत्या की
घटना 23 नवंबर की बताई जा रही है। परिवादी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका भाई मुकेश भींचर अक्सर सीकर में रहता था। उसी दिन वह अपने घर आया और अपनी एक साल की भतीजी पलक को घर पर छोड़ गया। कुछ देर बाद सुरेंद्र ने मुकेश के घर से तेज चीख-पुकार सुनी और मौके पर दौड़ा। कमरे में पहुंचने पर देखा कि फर्श पर श्रवण भींचर का खून से लथपथ शव पड़ा था।
चार दिन पहले से बना रहा था हत्या की योजना
पुलिस पूछताछ में आरोपी मुकेश भींचर ने स्वीकार किया कि वह पिछले चार दिनों से हत्या की योजना बना रहा था। उसने बताया कि श्रवण अत्यधिक शराब पीकर परिवार को प्रताड़ित करता था। हॉस्टल व्यवसाय में भी उसकी हरकतों के कारण हर महीने डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो रहा था। इसके अलावा जमीन हड़पने के विवाद के कारण भी तनाव बढ़ता जा रहा था।

