BJP विधायक देवमणि ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- जनसंख्या पर कड़ा विधान, मांग रहा है हिन्दुस्तान

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 08:44 AM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी  के विधायक देवमणि द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है।        सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा सीट के विधायक द्विवेदी ने श्री मोदी को कविता के अंदाज में पत्र लिखा है जिसमें उन्होने लिखा ‘ भारत माता का पैगाम,दो या दो से कम संतान।।, सब धर्मो का मान समान,बेटा बेटी एक समान।।, ज्यादा बहस ना ज्यादा ज्ञान,सीधा सीधा ले संज्ञान।।, कोई खींच न कोई तान, सबको सन्मति दे भगवान।।, जनसंख्या पर कड़ा विधान, मांग रहा है हिन्दुस्तान।।''       

बता दें कि द्विवेदी इससे पहले भी सरकार को लिखे गये पत्रों के कारण चर्चा में आ चुके हैं। पिछले महीने उन्होने सुल्तानपुर में कोरोना उपकरणों की धांधली को लेकर मुख्यमंत्री से तत्कालीन जिलाधिकारी इंदुमती की शिकायत की थी जिसके बाद मचे बवाल के बाद आखिरकार जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static