तहसीलदार और CO पर हमला करने वाले पूर्व विधायक फिट

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 11:56 AM (IST)

बहराइचः बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को तहसीलदार और सीओ पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, पूर्व विधायक अब फिट है और उनको डिस्चार्ज दे दिया गया है। बहराइच पुलिस उन्हें लेकर वापस रवाना हो गई है।

पूर्व विधायक ने बीते शुक्रवार को नानपारा तहसीलदार मधुसूदन आर्या से विवाद होने पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने थाने में जबरन घुसकर सीओ पर भी चप्पल फेंक दी थी। वहीं तहसीलदार की तहरीर पर दिलीप वर्मा और उनके समर्थकों के विरुद्ध संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज हुआ था। 

PunjabKesariबता दें कि, दिलीप वर्मा का विवादों से पुराना नाता है। वर्ष 2005-06 में रामगांव थाना में तैनात सिपाही की पिटाई कर दी थी। बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मतदान के दिन कलेक्ट्रेट के पास एक जिला पंचायत सदस्य से भिड़ गए थे। सिपाही की पिटाई के मामले में कोर्ट ने इन्हें सजा दे दी थी। लंबे समय तक यह जेल में भी बंद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static