BJP विधायक पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में भाई की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर; राजनीतिक गलियारों में छाया मातम

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:44 PM (IST)

Barabanki News : बाराबंकी में राजनीतिक और सामाजिक गलियारों को झकझोर देने वाली एक दुखद खबर सामने आई है। यहां हैदरगढ़ विधायक दिनेश कुमार रावत के छोटे भाई मिथिलेश रावत की शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इटावा के पास सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मिथिलेश रावत देवस्थान दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मिथिलेश रावत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक दिनेश कुमार रावत सदमे में आ गए और तत्काल इटावा के लिए रवाना हुए। दुर्घटना की खबर मिलने पर स्थानीय प्रशासन और एक्सप्रेसवे पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। परिजन, समर्थक और परिचित इस दुखद खबर से गहरे आहत हैं।

यह भी पढ़ें : 'दबदबा वाले दलाल! सपा ने बचाई इज्जत, अगर तुम्हारी मां ने दूध पिलाया...', सपा नेता ने दिया बाहुबली बृजभूषण सिंह को चैलेंज, जानिए क्यों गरमाई UP की सियासत 

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आयोजित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी की महारैली के मंच से सपा नेता रमाकांत दुबे ने पूर्व बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिए बिना उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दे डाली। सपा नेता ने मंच से "दबदबा था, दबदबा रहेगा" के नारे पर पलटवार करते हुए उनपर निशाना साधा। जिसका वीडियों अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है... यह भी पढ़ें ....
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static