प्रवासियों को लेकर बीजेपी सांसद का बेतुका बयान, कहा-ये लोग हॉलीडे मनाने जा रहे हैं

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 06:53 PM (IST)

प्रतापगढ़: कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। ऐसे मेें उद्योग धंधे बंद हो गए है। देश में मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। मजदूर पैदल ही जाने को मजबूर है। मजदूरों को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। इसी बीच बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता ने प्रवासियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।

बता दें कि मुंबई के कांदिवली इलाके में प्रतापगढ़ और जौनपुर जाने वाले मजदूरों की ट्रेनें कैंसिल होने के बाद बौखलाए मजदूरों को आश्वासन देने पहुंचे बीजेपी सांसद संगमलाल ने कहा,ये लोग इस लॉकडाउन में गांव में छुट्टियां मनाने जाने वाले लोग हैं। इनमें से कोई प्रवासी मजदूर नहीं है। मजदूर तो कब के जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ को ध्यान से देखिए, इनमें एक भी मजदूर नहीं लगता।

प्रवासी मजदूर तो कब के अपने गांव लौट चुके हैं। ये वो लोग हैं, जो गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए ट्रेन यात्रा करने आए थे। जब दो महीने में इन्हें कोरोना वायरस का कोई संक्रमण नहीं हुआ, तो आगे समझ लें कि इन्हें कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ऐ लोग गांव में हॉलीडे  मनाने जा रहे है। ऐसे वक्त में भाजपा नेता ने ऐसा बयान दिया है जब मजदूर रोजी-रोटी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। मजदूर को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि इस संकट की घड़ी में क्या करें। मजदूर तो किसी तरह अपने घर पहुंचने के लिए परेशान है। और नेता बेतुके बयान दे रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static