BJP सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बिजनौर से गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 11:20 AM (IST)

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (यूपीएटीएस) ने बुधवार को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। एटीएस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्नाव से सांसद साक्षी माहाराज को पिछले दिनो एक अज्ञात विदेशी नम्बर द्वारा कुवैत से कॉल कर अपशब्द कहते हुए उन्हें बम से जान से मारने की धमकी दी गयी थी।

इस घटना की जांच करने पर प्रकाश में आया कि बिजनौर जिले के मंडावली निवासी मो. गफ्फार ने यह कॉल किया था । उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि कुवैत में निवास के दौरान उसने यह कॉल की थी। चूंकि यह कृत्य भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दंडनीय है। इस सिलिसले में एटीएस के लखनऊ थाने में मामला दर्ज कर गफ्फार को गिरफ्तार किया है।       

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार गफ्फार के पास से धमकी में इस्तेमाल किया मोबाइल फोन, भारतीय पासपोर्ट आधार कार्ड,सिविल आई डी कुवैत बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कारर्वाही की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static