डिप्टी CM मौर्य व दिनेश शर्मा समेत कई मंत्रियों से मिले बीएल संतोष, पूछे- प्रदेश में कैसा काम कर रहा संगठन समेत ये 10 सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 06:26 PM (IST)

लखनऊः भारीय जनता पार्टी में आंतरिक कलह छिपकर चल रहा है। ऐसे में आगामी 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी भी बढ़ती दिख रही है। लिहाजा मनावन और रूठने का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच दो दिनों के दौरे पर यूपी पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत 12 से ज्यादा मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने मंत्रियों से पार्टी के कामकाज को लेकर कुल 10 प्रश्न भी किए।

बीएल संतोष ने मंत्रियों से पूछे ये 10  सवाल
कोविड की वजह से जो नकारात्मकता फैली है उसे कैसे कम किया जा सकता है?
2.इस वक्त चुनाव हुआ तो नतीजे क्या होंगे?
3. सरकार और संगठन के साथ कैसा समन्वय है ?
4प्रदेश में संगठन कैसा काम कर रहा है?
5आपका अपने क्षेत्र के सांसद और विधायकों के साथ कैसा तालमेल है? विधायकों की सरकार से नाराजगी की वजह क्या है?
6. सरकार और संगठन से कार्यकर्ताओं की क्या नाराजगी है?
72022 के विधानसभा चुनाव के लिए आप की क्या तैयारी है?
8. संगठन के कार्यक्रमों में आपकी क्या सहभागिता रही है?
9जिस विभाग की जिम्मेदारी है उसमें क्या समस्या आती हैं ?
10पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजह क्या मानते है?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static