वाटर सप्लाई से निकल रहा खून के रंग का पानी, लोगों में आक्रोश

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 05:19 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम): मऊ जिले में ईद-उल-अजहा बकरीद के तीसरे दिन नगर पालिका क्षेत्र में गंदगी का जबरदस्त अंबार लगा हुआ है। नगर पालिका द्वारा साफ सफाई कराए जाने की हर तरफ पोल खुल गई है। इसी के साथ ही डोमनपुरा हिब्बा में नगर पालिका के वाटर सप्लाई से नाले के जरिए कुर्बानी के दिन खून वाला पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है।
PunjabKesari
इस खूनी पानी के देख कर सभी लोग दंग हैं। पुरे मुहल्ले में यह चर्चा का विषय बना हुआ हैं। सभी लोग नगर पालिका को कोस रहे हैं। जबकि योगी सरकार का सख्त आदेश हैं कि बकरीद पर्व पर कुर्बानी के बाद कुर्बानी का कचरा सड़कों पर या नालियों में नहीं दिखना चाहिए। इसके बाद भी पालिका के वाटर सप्लाई से निकलने वाले खूनी पानी ने नगर पालिका का पोल खोल कर रख दिया हैं।

मुहल्ले वासियों का कहना हैं कि 15 दिनों ने वाटर सप्लाई का पानी गंदा आ रहा था। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसका नतीजा यह निकल कर आय़ा हैं कि वाटर सप्लाई से खूनी पानी निकल रहा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static