CM योगी की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान का  रेलवे ट्रैक पर मिली शव, हत्या की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 05:40 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर तैनात प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) का एक जवान रविवार सुबह मीरगंज इलाके में रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि पीएसी जवान अंकुर कुमार का क्षत-विक्षत शव सुबह करीब साढ़े छह बजे गुला फाटक के पास मिला। वह 47वीं बटालियन पीएसी गाजियाबाद में तैनात था।

उसका मोबाइल फोन घटनास्थल के पास में ही बरामद किया गया और एक इनकमिंग कॉल से उसकी पहचान की पुष्टि हुई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के मनोहरा गांव का निवासी अंकुर कुमार लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर तैनात था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया है।  फिलहाल इस मामले की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।  

ये भी पढ़ें:- सुहागरात मनाने कमरे में गए दूल्हा-दुल्हन, फिर हुआ कांड ये कांड, कमरे का नजारा देख घरवालों के उड़ गए होश

अयोध्या (संजीव आज़ाद) : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमे सुहागरात के दिन नव विवाहित जोड़े की संदिग्ध मौत हो गई, दोनों का शव सुबह कमरे में पाया गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद जो घटना सुन रहा है शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static