सड़क किनारे खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौत; 3 अन्य घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 05:12 PM (IST)

Ballia Road Accident: UP के बलिया जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव में एक बोलेरो जीप और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, संवरा गांव में रविवार रात रसड़ा-बलिया राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में बोलेरो जीप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पांच लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि उसने सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, चिकित्सकों ने उनमें संदीप सिंह (32) एवं शैलेश सिंह (40) को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य 3 घायलों को गंभीर हालत में वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, नहीं मिला बाहर भागने का मौका

- घरेलू कलह से तंग होकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, पहले 2 साल के बच्चे की ली जान और फिर....
PM नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण ही विकसित और आत्मनिर्भर भारत की राह हैंः CM योगी


हादसे की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी रामायण सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक सहतवार थाना क्षेत्र के बेऊर गांव के रहने वाले थे। घटना के समय ये सभी लोग मऊ जिले में एक तिलक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static