लॉकडाउनः अगले आदेश तक बंद रहेगी सभी प्रकार के रेल टिकटों की बुकिंग

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 07:37 PM (IST)

गोरखपुरः खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन में लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अगले आदेश तक सभी तरह के ट्रेन टिकटों की बुकिंग बंद रहेगी। रेलवे के काउंटरों से आरक्षित और अनारक्षित कोई भी टिकट जारी नहीं होंगे।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंटरनेट से भी आरक्षित टिकटों की बुकिंग नहीं होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि काउंटर से बुक आरक्षित टिकट यात्रा तिथि से तीन माह के अंदर कभी भी निरस्त कराया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ई-टिकटों का किराया स्वत: वापस हो जा रहा है। यदि ट्रेन निरस्त नहीं है और और यात्री टिकट वापस करना चाहते हैं तो यात्रा तिथि के तीन माह के अंदर कभी भी रेलवे स्टेशन से टिकट डिपाजिट रसीद  बनवा सकते हैं। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में 60 दिन के अंदर टीडीआर जमा कर किराया वापस ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी तीन माह के अंदर कभी भी आरक्षित टिकटों का निरस्तीकरण हो जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static