मुनव्वर राना की दोनों बेटियां हाउस अरेस्ट, वक्फ बिल पास होने के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 03:15 PM (IST)

लखनऊ: लोक सभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कई जगह इस बिल का विरोध भी किया जा रहा है। इसी बीच राजधानी में बीच शायर मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां सुमैया राणा और उरूसा राणा को लखनऊ पुलिस की ओर से हाउस अरेस्ट किया गया है। सुमैया राणा के आवास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
PunjabKesari
आपको बता दें कि पुलिस को आशंका थी कि सुमैया राणा बाहर जाकर प्रदर्शन या भीड़ इकट्ठा कर सकती हैं। इसी वजह से आज उन्हें उनके घर पर रोका गया था। हालांकि इस दौरान पुलिस और सुमैया राणा के बीच जमकर नोकझोक हुई। सुमैया राणा का कहना है कि घर के बाहर तैनात हुए पुलिसकर्मी के पास किसी भी प्रकार का लिखित में कोई आदेश नहीं है, जो हमें वो दिखा सकें। प्रदर्शन की सिर्फ अफवाह की बुनियाद पर हमारे घर के बाहर लखनऊ पुलिस पहरा दे रही है, जो कि संविधान के खिलाफ है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static