कुशीनगर: नकल कराने के लिए महाविद्यालय में मांगी जा रही रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 06:11 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शांति देवी महाविद्यालय इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हो रहे एक छात्रा के अभिभावकों से महाविद्यालय के प्रबंधक के बेटे द्वारा खुलेआम नकल कराने के लिए सुविधा शुल्क मांगा जा रहा। अभिभावक जब घूस देने से इंकार कर रहे तो उनसे अभद्रता और गाली गलौज की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं छात्र नेताओं के अनुसार पुलिस ने जब महाविद्यालय पर पूरा दिन कोई कार्रवाई नहीं की तो एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज पहुंच कर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई की बात कहते हुए मामले को शांत कराया। फिलहाल पीड़ितों ने महाविद्यालय के खिलाफ जटहा थाने में एक लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है।