बहनों को स्कूल से लेने गया भाई...घर लौटीं 4 लाशें, दर्दनाक दृश्य देखकर कांप उठेगा कलेजा, परिवार में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 03:59 PM (IST)

हाथरस : आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे गांव बढ़ार के पास रिक्शे से टकराकर बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में चारों मृतक बाइक सहित जमीन पर गिर गए थे। जमीन पर गिरीं तीन छात्राओं और युवक की मौत हो गई थी। 

बाइक चालक शहजाद (24) अपनी दो बहनों नरगिस(14), शहनाज (15) और उनकी सहेली पीहू (12) को इगलास के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से घर आगरा के टेढ़ी बगिया ला रहा था। महाशिवरात्रि की छुट्टी के कारण शहजाद उनको लेने गया था। सादाबाद क्षेत्र में गांव बढ़ार के निकट मुन्नी देवी कोल्ड स्टोर के पास बाइक असंतुलित होकर कपड़े से लदे एक रिक्शे से टकरा गई। फिर बाइक हाईवे पर गिर गई। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रहे रिक्शे से टकराकर गिर गई थी। फिर कुछ दूर तक घिसटती चली गई थी। जिसके कारण बाइक सवारों के सिर में गंभीर चोटें आईं और चारों की मौके पर मौत हो गई।  

परिवार में मची चीख-पुकार 
हाथरस के सादाबाद में हुए हादसे के बाद जब मृतकों का शव टेढ़ी बगिया मोहल्ले पहुंचा, तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। दोनों ही परिवार मजदूरी करके गुजर बसर कर रहे थे। हादसे के बाद पीहू की बहन सिम्मी सदमे के कारण कुछ बोल नहीं रही है। हादसे के कई घंटे तक पीहू की मां पुष्पा को बेटी के मौत की खबर नहीं दी गई।  

दूसरी बाइक पर थी सिम्मी
वहीं नगला किशनलाल के शमशुद्दीन गाड़ी चालक हैं। चार बेटियों में शहजाद ही उनका इकलौता बेटा था। दो बेटियों और बेटे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मां परवीन का रो-रोकर बुरा हाल है। शहजाद के परिजन ने बताया कि शहजाद अपनी बहनों को स्कूल से लेने गया था। वहीं दूसरी बाइक से उसका दोस्त बीकेश भी गया था। सिम्मी बीकेश की बाइक पर थी। 

 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static