बसपा पार्षद की बढऩे लगी परेशानी, महाकाल मंदिर को बताया था ‘आतंकियों का अड्डा’

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 05:57 PM (IST)

अलीगढ़: अलीगढ़ में बसपा पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी ने सीओ को ज्ञापन सौंपा है। जिन्होंने बीते दिनों उज्जैन के महाकाल मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा बताया था। 

दरअसल बीते दिनों मध्य प्रदेश स्थित महाकाल मंदिर में से विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि महाकाल मंदिर आतंकवादियों का अड्डा है। जिसके बाद जिले के अलग-अलग थानों में बसपा पार्षद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए गए थे। 

इसी कड़ी में सोमवार को क्षेत्राधिकारी द्वितीय के कार्यालय पर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन देकर बसपा पार्षद को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जिस पर क्षेत्राधिकारी वित्तीय पंकज श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static