निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा, बरेली में मंडलीय कार्यालय पर समीक्षा बैठक आयोजित
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 07:58 PM (IST)

बरेली: सोमवार को बहुजन समाज पार्टी तुलसी नगर स्थित मंडलीय कार्यालय पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश शमसुद्दीन राइन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। दूसरे को-ऑर्डिनेटर सूरज सिंह जाटव, यशपाल सिंह, ब्रह्म स्वरूप सागर, लक्ष्मी नारायण सागर, जयपाल सिंह, जगदीश प्रसाद बाबू, राजेश सागर, राज बाबू पटेल, बदायूं जिले के जिला अध्यक्ष हेमेंद्र गौतम बैठक उपस्थित हुए।
बैठक में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि-प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश शमसुद्दीन राइन ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और जीत का परचम लहराएगी। संचालन जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ने किया। जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिलाया की जनपद बरेली में नगर निकाय के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करेंगे।