गठबंधन के भविष्य को लेकर नहीं लिया गया कोई फैसला, मीडिया में आ रही खबरें गलत: आकाश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 10:51 AM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन से पार्टी को कोई लाभ नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में अपने बलबूते उपचुनाव लड़ने की बात कहकर यूपी में गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं इस बीच मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए यह बताया कि सपा-बसपा गठबंधन टूट नहीं रहा है, केवल उपचुनाव अकेले लड़ने की बात है।

आकाश ने कहा कि मायावती के बारे में कुछ देर से ही इस तरह के बयान मीडिया में आ रहे थे कि उन्होंने कहा है कि आने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी, लेकिन अब इन खबरों का बसपा ने खंडन किया है। बसपा ने कहा है कि गठबंधन के भविष्य को लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है और मीडिया में आ रही सभी खबरें गलत हैं।

उन्होंने कहा कि बसपा ने कहा कि मीटिंग में इस बारे में चर्चा हुई कि चुनाव में हार कैसे हुई और EVM को लेकर भी डिस्कशन किया गया, लेकिन गठबंधन के भविष्य को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया। कृप्या किसी भी प्रकार की अफवाह पर कोई भरोसा न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static