Lucknow News: सड़क उद्घाटन की ‘राजनीति'' पर बसपा सांसद का लोकसभा में छलका दर्द, जानिए क्या बोले?
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 02:40 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में एक सड़क का उद्घाटन न कर पाने का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक सांसद का दर्द लोकसभा में मंगलवार को छलक आया। बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने सदन में प्रश्नकाल में पूरक प्रश्न पूछने के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों का उत्तर प्रदेश के मंत्री विधायकों द्वारा उद्घाटन किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बड़ी मुश्किल से तारतम्य बिठाकर (हम) सड़कें स्वीकृत कराते हैं, लेकिन हमारे जौनपुर के एक मंत्री जी, विधायक इसका पहले ही उद्घाटन कर आते हैं, जबकि शासनादेश यह है कि इन सड़कों का उद्घाटन निर्विवाद रूप से सांसद करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने संबंधित मंत्री से पूछा कि क्या विद्वान मंत्री को (उद्घाटन न करने की) सलाह देने के लिए माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया से अनुरोध करेंगे कि वे उन्हें (राज्य के संबंधित मंत्री को) नियम कानून का पाठ पढाएं, ताकि भविष्य में ऐसा न हो।'' इस पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि यह प्रश्न (बेरोजगारी भत्ता) से संबंधित नहीं है, इसलिए इसका जवाब नहीं दिया जा सकता। इस बीच अध्यक्ष ओम बिरला ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इसके लिए पहले से दिशानिर्देश जारी है, जिसका अनुपालन सभी करते हैं।
ये भी पढ़ें:-
तीन राज्यों में BJP की प्रचंड जीत पर बोले अखिलेश यादव- 'भाजपा जैसी पार्टी से मुकाबला करना है तो....'
विपक्ष के मध्य प्रदेश में भाजपा को चुनाव जीतने से रोकने में विफल रहने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो पार्टियां भारतीय जनता पार्टी जैसी बड़ी पार्टी से लड़ना चाहती हैं, उन्हें बहुत तैयारी करनी होगी और अनुशासन में रहना होगा। उन्होंने कहा कि नतीजे जो भी होंगे, राजनीतिक दल उन्हें स्वीकार करेंगे। अखिलेश यादव ने सोमवार को वाराणसी में कहा कि राजनीति में हम लोग निराश नहीं हैं, लोकतंत्र में ऐसे परिणाम आते रहते हैं। मान लीजिए जिस लोकसभा क्षेत्र में मैं बैठा हूं, वहां पांच लाख वोटों से भारतीय जनता पार्टी जीत जाती है। इसका मतलब यह नही है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान हो रहा हो। अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो निराश हैं। जिन्हें उम्मीद थी, उनकी उम्मीद टूटी है।'' उन्होंने कहा, "राजनीति में परिणाम आते हैं और जो भी परिणाम आयेंगे, कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें वह स्वीकार करेगा । लेकिन लड़ाई लंबी है, जिन लोगों को भारतीय जनता पार्टी जैसी बड़ी पार्टी से मुकाबला करना है, उन्हें बहुत तैयारी करनी पड़ेगी । बहुत अनुशासन में रहकर उन चीजों का मुकाबला करना पड़ेगा। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में परिणाम भिन्न होंगे ।