BSP सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर दी क्रिसमस की बधाई, साथ ही धर्म परिवर्तन पर भी दे दिया यह संदेश

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 01:16 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने रविवार को क्रिसमस पर सभी देशवासियों को बधाई दी। मायावती ने पहला ट्वीट कर लिखा है कि क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व ख़ासकर ईसाई मज़हब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना।

ये भी पढ़ें:- 'नशेड़ियों से ना करें अपनी बहन-बेटियों की शादी, नशेड़ी अफसर से रिक्शे वाला और मजदूर दूल्हा भला'

मायावती ने धर्म परिवर्तन पर भी दे दिया यह संदेश
जानकारी मुताबिक मायावती ने इसके साथ ही धर्म परिवर्तन पर दूसरा ट्वीट कर लिखा है कि ’धर्म परिवर्तन’ को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत। अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा।

ये भी पढ़ें:- सावरकर पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, लखनऊ की MP-MLA कोर्ट में परिवाद दर्ज

बीते शुक्रवार सीएम योगी ने ट्वीट कर कही थी यह बात
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था, “आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है। सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद बनाते हुए शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस का जश्न मनाने की व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static