दोस्ती से अफेयर और फिर खौफनाक साजिश: नर्स को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, डॉक्टर की दोहरी जिंदगी का भयानक सच
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:45 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक डॉक्टर और नर्स के बीच शुरू हुई दोस्ती अफेयर में बदल गई, जो अंततः एक दर्दनाक हत्या में तब्दील हो गई। डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका नर्स को रास्ते से हटाने के लिए एक ऐसा काला सच छुपाया, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया।
दोस्ती से शुरू हुई कहानी
पुलिस के अनुसार, डॉक्टर शिवपाल कश्यप और 22 वर्षीय नर्स की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। दोनों एक ही अस्पताल में काम करते थे और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। लेकिन डॉक्टर पहले से शादीशुदा था, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। नर्स शादी का दबाव डाल रही थी, जबकि डॉक्टर ने उसे बार-बार झूठे वादे दिए। एक बार तो नर्स ने डॉक्टर के कमरे में सिंदूर भरवा लिया था ताकि रिश्ता आधिकारिक लगे, लेकिन डॉक्टर ने किसी भी तरह से अपनी दोहरी जिंदगी को खत्म नहीं किया।
मौत वाली रात का सच
बताया जा रहा है कि 16 सितंबर की रात लगभग 10:30 बजे बिथरी चैनपुर के एक बाईपास पर गंभीर हालत में एक युवती मिली। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। जख्मी युवती ने होश आने पर बताया कि यही डॉक्टर शिवपाल कश्यप था, जिसने उसे मारने की कोशिश की।
डॉक्टर की शरारत
पुलिस जांच में पता चला कि 16 सितंबर की रात युवती ने पेट दर्द की शिकायत की थी। डॉक्टर ने उसे कार से डोहरा रोड ले जाकर पेनकिलर और नशे की इंजेक्शन लगाए। बेहोश युवती को डॉक्टर ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई और जान से मारने की कोशिश की। बाद में उसे नग्न अवस्था में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया। वह चाहता था कि मामला किसी अज्ञात व्यक्ति की करतूत लगे।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घायल युवती के बयान के आधार पर डॉक्टर शिवपाल कश्यप को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने युवती के कपड़े भी बरामद किए, जो आरोप सिद्ध करने में मददगार साबित हुए।
युवती का बयान
इलाज के दौरान युवती ने वीडियो बयान दिया, जिसमें उसने बताया कि डॉक्टर ने शादी का नाटक किया और दबाव बढ़ने पर उसे मारने की कोशिश की। डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाए, गाड़ी से कुचलने की कोशिश की और फिर कपड़े उतारकर सड़क किनारे फेंक दिया।
मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज
युवती का इलाज कई दिनों तक चला लेकिन रविवार शाम उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पूरे इलाके में इस खौफनाक वारदात की चर्चा फैल गई है।