बुलंदशहर हिंसा: फरार 18 आरोपियों के पुलिस ने चिपकाए पोस्टर, की ये अपील

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 10:49 AM (IST)

बुलंदशहरः बुलंदशहर में 3 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में फरार 18 आरोपियों के पुलिस ने नाम, पता और फोटो के साथ शहर में पोस्टर चिपकाए हैं। पुलिस ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति इन लोगों की सूचना देगा उसके नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा।

इस पोस्टर में अन्य 5 आरोपियों के फोटो तो नहीं हैं, लेकिन नाम और पता लिखा हुआ है। पोस्टर के मुताबिक सभी आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। पोस्टर में पुलिस ने महानिरीक्षक (मेरठ), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (बुलंदशहर), क्षेत्राधिकारी स्याना, प्रभारी निरीक्षक स्याना (बुलंदशहर) का मोबाइल फोन नंबर भी लिखा है। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति आरोपियों के संबंध में पुलिस को सूचना दे सकता है।

PunjabKesariबता दें कि, पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या किए जाने के मामले में आरोपी सैनिक जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को गिरफ्तार करके 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया था। वहीं, बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रईस अख्तर को हटाकर लखनऊ पीएसी मुख्यालय भेज दिया गया है। उनके स्थान पर गाजियाबाद में पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात रहे मनीष मिश्रा को भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static