बहराइच हिंसा के आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने 19 मुस्लिम और 4 हिन्दू घरो पर चस्पा किया नोटिस
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 08:09 PM (IST)
बहराइच: बहराइच जिले के महाराजगंज इलाके में 13 अक्टूबर को हुई साम्प्रदायिक हिंसा के मामले में अब प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गया है और लोक निर्माण विभाग की तरफ से महाराजगंज इलाके में अवैध निर्माण वाले घरों और दुकानों पर नोटिस चस्पा किया गया है जिसमें राम गोपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल समेत 19 मुस्लिम और 4 हिन्दू घरो को नोटिस जारी किया है। लोक निर्माण विभाग ने नोटिस में दुकान और मकान के मालिकों से जवाब मांगा है। विभाग ने कहा निर्माण से पहले अगर जिलाधिकारी से अनुमति मिली तो अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई कर सकता है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
वहीं 17 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार पांच लोगों को शुक्रवार को एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों सरफराज, मोहम्मद तालीम, अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा चौधरी की अदालत में पेश किया गया। हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा कारणों से सुनवाई अदालत के बजाय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास पर हुई। इस बीच, शुक्रवार को हिंसा प्रभावित इलाके में कई दुकानें बंद रहीं, जबकि विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
मुख्य मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए नहीं आए लोग
जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस अवरोधक लगाए गए हैं। पुलिसकर्मियों को वाहनों की जांच करते देखा गया। रविवार व सोमवार को हुई इस हिंसा से प्रभावित हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज बाजार की मुख्य मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने कोई नहीं आया। हालांकि अन्य सभी मस्जिदों में नमाजियों की संख्या पिछले जुमे की अपेक्षा कम जरूर रही, लेकिन नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार महराजगंज में भी किसी को नमाज अदा करने से नहीं रोका गया, हालांकि सुरक्षा बलों की कड़ी चौकसी रही।
चप्पे-चप्पे पर पीएसी व आरआरएफ के जवान रहे तैनात
महराजगंज क्षेत्र में ड्रोन व हेलीकॉप्टर भी उड़ते नजर आए। कस्बे के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी व आरआरएफ के जवान गश्त करते दिखे। कस्बे में अधिकतर लोग घरों में रहे, कुछेक लोग ही बाहर नजर आए। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। जिले को नौ सेक्टर व तीन जोन में बांटकर मजिस्ट्रेट की निगरानी में चप्पे-चप्पे पर पहरा रहा। महराजगंज, बहराइच और अन्य कस्बों व गांवों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षाबलों के साथ फ्लैग मार्च किया। शुक्रवार को भी महाराजगंज बाजार में सन्नाटा रहा, लेकिन अन्य बाजार खुले रहे। बाजार में लोगों की आवाजाही देखी गई। हालांकि, सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण आम दिनों की तुलना में लोगों की आवाजाही कम रही। जगह-जगह पुलिसकर्मी वीडियो कैमरा व मोबाइल फोन से वीडियोग्राफी करते नजर आए।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहराइच में एक व्यक्ति की हत्या के बाद हिंसा भड़काने के पांच संदिग्धों को बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। दुर्गा पूजा शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव भड़काने और 22 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोपी पांच व्यक्ति कथित तौर पर नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से लगती है। अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ नेपाल सीमा के पास नानपारा थाना क्षेत्र के हाड़ा बसेहरी इलाके में हुई।