दबंगों ने 2 युवकों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 04:00 PM (IST)

बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बेखौफ दबंगों ने दो युवकों को दौड़ा- दौड़ा कर पीट डाला। इसी दौरान वहां पर मौजूद किसी राहगीर ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि मामला जिले में स्थित देवी मंदिर के पास का है। जहां बीती रात किसी बात को लेकर कुछ दबंगों का दो युवकों के साथ विवाद हो गए। वहीं, छोटी सी बात को लेकर गुस्साए एक दर्जन युवकों ने उन दो युवकों को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं काफी समय तक उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे। दरअसल वहां पर मौजूद युवकों ने एक के बाद एक आकर उन दो युवकों पर लात-घूंसे बरसाए और साथ ही कुछ ने डंडे के साथ मार-मार के उनकी हालत खराब कर दी। वहीं, इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। वहीं, पुलिस ने वीडियो संज्ञान में लेते हुए कहा है कि आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनको पकड़कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static