मोमबत्ती की वजह से हुआ हादसा, नेत्रहीन बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 11:20 AM (IST)

ललितपुरः रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसे सुनकर रूह कांपने लगती है। ऐसा ही एक दिलदहला देने वाली घटना ललितपुर में देखने को मिली है। जहां एक नेत्रहीन बुजुर्ग दंपत्ति के कमरे में अचानक धुंआ निकलने लगा। आस-पास के लोगों ने जब कमरे में झांक कर देखा तो बुजुर्ग दंपत्ति आग से बुरी तरह झुलसे हुए थे। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना सदर कोतवाली अंतर्गत कांशीराम आवास कालोनी की है। यहां एक नेत्रहीन बुजुर्ग दंपति पिछले 4 से अकेले रह रहे थे और भीक्षा मांग कर अपना गुजारा कर रहे थे। कालोनी में बिजली का कोई प्रबंध नहीं है। जिसके चलते लोग यहां मोमबत्ती जलाकर गुजारा करते हैं। वहीं मंगलवार सुबह आस-पास के लोग नमाज पढ़ने जा रहे थे तो बुजुर्ग दंपत्ति के कमरे से धुंआ निकलता हुआ देखा। उन्होंने अंदर झांक कर देखा तो दोनों पति-पत्नी जल रहे थे।

लोग उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मोमबत्ती की वजह से ये हादसा हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static