हाथरसः चुनाव पेट्रोलिंग के दौरान अचानक बस ड्राइवर की मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 12:59 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। वहीं इस बीच में हाथरस के सिकंदराराऊ में पुलिसकर्मियों लेकर आए प्राइवेट बस के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक राघवेंद्र सिंह निवासी गांव भूरा शेरपुर जिला फिरोजाबाद रहने वाला बताया जा रहा है।

वहीं इस बात की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है। सुबह एक बस पुलिसकर्मियों को लेकर शहर में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी बीच बस के ड्राइवर की अचानक मौत हो गई।

बता दें कि दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा तथा फतेहपुर के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा।मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। मतदाताओं में खासा जोश-ओ-खरोश नजर आ रहा है। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें लग चुकी हैं। इस बीच कई जगहों पर इवीएम खराब होने खबरें मिल रही हैं तो कहीं मतदान बहिष्कार की जानकारी की मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static