बागपत में दिन दहाड़े व्यापारी का अपहरण, प्रियंका बोलीं- यूपी में बच्चे और महिलाएं भी नहीं हैं सुरक्ष

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 01:28 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को बागपत में दिन दहाड़े व्यापारी की अपहरण कर लिया और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा यूपी में न तो महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, न ही व्यापारी सुरक्षित हैं और न ही बच्चे। जबकि हकीकत ये है कि सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी कर रहे हैं।

PunjabKesari

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘बागपत में आज सुबह एक लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया। यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं। जनता में भय व्याप्त है।’’

सुबह घर से निकले व्यापारी का अपहरण
गौरतलब है कि सोमवार को सुबह लोहा व्य्वापारी आदेश जैन बड़ौत क्षेत्र के मैन बड़ा बाजार में आज सुबह ट्रक से माल उतरवाने के निकले थे। उसके बाद से घर नहीं लौटे। इस बीच परिवार को एक फोन आया जिसमें अपहरण की सूचना देते हुए एक करोड़ की फिरौती मांगी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static