AC कोच का टिकट भेजकर मजदूरों को वापस बुला रहे व्यापारी, दे रहे ये लालच

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 01:32 PM (IST)

लखनऊः लॉकडाउन में जो मजदूर भूखे प्यासे हजारों किलोमीटर पैदल सफर कर मायूस होकर घर लौटे थे, अब उन मजदूरों को तरह-तरह के लालच देकर वापस बुलाया जा रहा है। खास ऑफर दिए जा रहे हैं। ट्रेन के एसी कोच का टिकट तक भेजा जा रहा है। रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था के दावे हो रहे हैं। बसों का भी प्रबंधन किया जा रहा है। मजदूरों से कहा जा रहा है कि अगर दिवाली तक काम पर वापस लौट आए, तो दिवाली साथ में मनाएंगे और तो और त्योहारों पर गिफ्ट भी मिलेंगे।
PunjabKesari
लॉकडाउन लगते ही मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट टूटने लगा। जिसके चलते कोई जून तो कोई जुलाई में घर लौटने लगा। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। गोद में छोटे बच्चा, हाथ में थैला लेकर मजदूरों ने पैदल ही अपने गृह जनपद तक की यात्रा तय की। उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो झांसी, ललितपुर, महोबा, गोंडा, बहराइच, कुशीनगर, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर और बलिया में सबसे ज्यादा मजदूरों की वापसी हुई थी। इस दौरान कई मजदूरों की मौत भी हो गई थी, लेकिन धीरे-धीरे अब जब कारोबार पटरी पर आने लगा है, तो मजदूरों को सुहाने ऑफर देकर वापस बुलाया जा रहा है।
PunjabKesari
मजदूरों को दिए जा रहे ये ऑफर
मजदूरों को वापस बुलाने के लिए उद्योगपति कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्हें रहने की अच्छी व्यवस्था का ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही वेतन में बढ़ोत्तरी की जा रही है। बोनस की भी व्यवस्था की जा रही है। दीपावली पर परिवार को गिफ्ट देने का दावा किया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था का भी ऑफर दिया जा रहा है। 
PunjabKesari
ट्रेन के साथ-साथ भेजी जा रही बसें
यात्री मजदूरों के लिए ट्रेन के साथ-साथ बसें भी भेजी जा रही हैं। झांसी, ललितपुर, दतिया, टीकमगढ़ में भी मजदूरों को लाने के लिए बसें पहुंच रही हैं। सभी की कोशिश है कि दीपावली से पहले ही मजदूर आ जाएं तो बेहतर है। ताकि से उद्योग रफ्तार पकड़ सकें।    

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static