यूपी में बेखौफ बदमाश, CCTV कैमरे में कैद हुई लाखों की लूट की वारदात

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 11:13 AM (IST)

बुलन्दशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के पहासू क्षेत्र में किसान से हुई 2.70 लाख की लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने वाले को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। हालांकि पुलिस भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

एसएसपी एन. कोलांचि ने बताया कि दोपहर को पहासू निवासी राघेन्द्र बैंक से 2.70 लाख की नकदी निकालकर अपने घर के लिए लौट रहा था तभी बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसे हथियार से डरा-धमकाकर नकदी लूट ली और फरार हो गए थे। हालांकि बदमाशों की लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। बदमाशों की पहचान बताने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static